किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किए गए घोटाले का डीएम ने किया खुलासा

शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में पुलिस अधीक्षक एस आनंद और एसपी सिटी संजय कुमार के सानिध्य में गठित टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ हाथ लगी जब थाना रोजा एसएचओ राजेन्द्र बहादुर सहित एसओजी की संयुक्त टीम को मुखबिर द्वारा दिनाँक 18/09/20 को सूचना मिली सूचना मिलनें पर बरेली मोड़ शाहजहाँपुर के पास संदिग्ध पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया जिनकी निशानदेही पर उक्त आरोपियों के पास से तीन अदद लैपटॉप 4 मोबाइल एक सीपीयू एक प्रिंटर एकट टीएफटी एक की बोर्ड एक माउस एक फिंगर प्रिंट डिवाइस आदि सामग्री बरामद की गई है यहां यू संगठित टीम बनाकर अपात्र भूमिहीन किसानों को बहला-फुसलाकर झांसे में लेकर उनके आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक प्राप्त कर संचालित सरकारी सिस्टम में दुर्भिसंधि करके फर्जी खतौनी नंबर डालकर अपात्र फर्जी किसानों के बैंक खाते में किसान सम्मान निधि की रकम भेज दिया करते थे जबकि इसके एवज में यह किसानों पहली किस्त स्वंय ले लिया करते थे और अन्य किस्तें फर्जी किसानों के खाते में भेज दिया करते थे इस लाभ प्राप्ति के लिए इस कृत्य को उक्त आरोपियों द्वारा स्वीकार किया गया है मीडिया द्वारा डीएम हिंदी विक्रम से पूछे गए सवाल पर उन्होंने बताया है, कि जो भी धनराशि उक्त आरोपियों द्वारा फर्जी किसानों को मुहैया कराई गई है। उक्त लोगों को चिन्हित कर उक्त धनराशि वापस लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी पकड़े गए अभियुक्त इस प्रकार हैं। 1- हरिशंकर पुत्र रामदयाल निवासी शेखुपुर थाना सिंधौली 2- अनिल कुमार पुत्र महेंद्र पाल निवासी सेमरा मजरा डभौरा थाना गढ़िया रंगीन 3- विपिन कुमार पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम मुड़िया खेड़ा अजमाबाद थाना गढ़िया रंगीन 4- मोहित गांधी पुत्र जगदीश कुमार गांधी निवासी मोहल्ला एमन, जई, जलालनगर थाना सदर बाजार 5- दिनेश पुत्र बेचे लाल निवासी पैग़पुर थाना सिंधौली जनपद शाहजहांपुर ।

अंकित शर्मा
शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।