किसान विरोधी अध्यादेश वापस ले सरकार, सौपा ज्ञापन

बरेली। प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर केंद्र सरकार द्वारा जारी तीन अध्यादेशो को निरस्त और वापस करने हेतु राष्ट्रीय लोकदल की जिला एवं महानगर के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति से संबोधित ज्ञापन डीएम की अनुपस्थिति में एसीएम वन रोहित यादव को सौंपा। जिसमें मांग की गई है कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी अध्यादेशो को सरकार वापस ले। जिलाध्यक्ष बाकर अली ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो तीन अध्यादेश पारित किए गए हैं। वह किसान विरोधी हैं आध्यादेशों से कालाबाजारी व पूंजीपतियों को बढ़ावा मिलेगा। महानगर अध्यक्ष सर्वेश पाठक ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित अध्यादेशो का कड़ा विरोध किया है। पूंजीपतियों को सरकार इस अध्यादेश को पारित कर बैक डोर से बढ़ावा देने का काम कर रही है। इसे रालोद कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेगा। रुहेलखंड जोन के महासचिव राजबीर उपाध्याय एवं सचिव ओमप्रकाश गंगवार ने भी अपनी बात रखते हुए कार्यकर्ताओं से कहा किसानों के हित में जमकर संघर्ष करें। किसान विरोधियों का डटकर विरोध करें। अगर सरकार किसान विरोधी आदमियों को लागू करने में आमदा रही तो रालोद को कोरोना काल में जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में हिमांशु गोस्वामी, असगर अली, कमलजीत सिंह, असद अली, देवदास कश्यप, ओमप्रकाश कश्यप, एडवोकेट महेंद्र कश्यप, सुरेश कश्यप, पप्पू कश्यप, नीतू, विजय बहादुर सक्सेना, रामचंद्र, वीरेंद्र मौर्य, कमाल अजहरी, किराज, मुनीश कुमार, देशराज, बंटी निर्मल आदि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।