किसान चौपाल आयोजित: महिलाएं भी मशरूम की खेती कर अपने अर्थ में करें बढ़ोतरी

बिहार (समस्तीपुर)- जिला के कल्याणपुर प्रखंड अन्तर्गत भागीरथपुर पंचायत के मुसेपुर गॉव डिहवार स्थान मे कृषि समन्वयक पुष्पा रानी कि अध्यक्षता मे किसान चौपाल कार्यक्रम कि आयोजन किया गया ,जिसमे कृषि से संबंधित सारी योजनाओं कि जानकारी विस्तृत रूप से किसानों को दिया गया साथ ही किसानों को नई तकनीकी से खेती करने को प्रेरित किया गया ।पुष्पा रानी कि महिलाओं को भी कृषि से जुड़ने को आग्रह करती हुई बताई कि मशरूम कि खेती कर महिलाओं भी अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकती है और कम पूजी मे अधिक मुनाफा कर अपनी आय कि दुगुनी कर सकती है , किसान चौपाल कार्यक्रम मे किसानों को यह भी जानकारी दी गई कि भागीरथपुर का सुखाड कि आवेदन जमा करने हेतु 11 दिसंबर एवं 12दिसबंर2018को कैम्प लगाया जायेगा । इस किसान चौपाल मे कृषि सलाहकार नागेन्दर राय ,किसान विनोद कुमार,रघुनाथ राय,जयनारायण महतो, नन्द किशोर राय, अमीर चन्द राय , संतो राय , धना महतो,भोला महतो, राजेश महतोआदि किसान उपस्थित थे ।

– आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, समस्तीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।