काशी गोमती बैंक में नकब लगाकर चोरी का प्रयास

वाराणसी/कछवांरोड – स्थानीय चौराहा स्थित काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक कछवांरोड में बीती रात नकब लगाकर चोरो ने बैंक में घुस कर सीसी कैमरे,एलार्म सहित विजली के तार कटा हुवा मिला।इसकी जानकारी जब मंगलवार की सुबह जब मैनेजर प्रयाग धर पांडेय बैंक खुलवाने पहुचे तो पता चला पहले चोरो ने बैंक के मेन गेट पर लगे ताले को तोडा फिर दूसरा ताला तोडना चाहा लेकिन असफल होने पर अशोक सिंह के कटरे में भूतल तल के ऊपर बने बैंक के कमरे को छत पर चढ़ कर बैंक मैनेजर के केबिन के पास नकब लगाया चोरो ने बैंक में रखे तिजोरी व लाकर को तोडना चाहा लेकिन सफलता नही मिली सुबह बैंक खोलने पहुचे मैनेजर व कर्मचारियों ने नजारा देखा तो आवाक रह गए। सुचना पर पहुची पुलिस ने मौका मुवायना कर जाँच कर रही है। साथ ही मौके पर वाराणसी की फिल्ड यूनिट इकाई के साथ फ्रिंगर प्रिंट एक्स पर्ट की टीम ने पहुँच कर जाँच किया। पहले भी बैंक में नकब लगा कर हो चुकी है बैटरी समेत कुछ सामनो की चोरी। बैंक मैनेजर पी डी पांडेय ने मिर्जामुराद थाने में अज्ञात चोरो के खिलाफ तहरीर दी।

रिपोर्टर-:कमलेश गुप्ता रोहनिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।