कार्बेट पार्क से घिरा क्षेत्र हो पिछड़ा क्षेत्र घोषित-बिनीता ध्यानी

उत्तराखंड- प्रखंड रिखणीखाल के अंतर्गत क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवसावसर पर आयोजित कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत से पार्क से प्रभावित हो रहे कोर व बफर जोन के गांवों निकटतम ग्राम तैड़िया- पांड से रथुवाढाब तक को पिछड़ा क्षेत्र घोषित करने को लेकर ज्ञापन सौंपा। लैंसडाउन में महिला उत्थान एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ हरक सिंह रावत से उन्होंने अपनी बात रखी।साथ ही वन्य जीवों से लगातार हो रही खेती-बाड़ी नुकसान से बचने हेतु ग्रामसभा दियोड़,गजरोड़ा ,बंजा देवी में सुरक्षा बाड़ लगवाने हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित करने की मांग की। महिला सशक्तीकरण हेतु आत्मनिर्भरता व उनको आधिकारों से निरंतर प्रोत्साहन को रिखणीखाल प्रखंड में समय समय पर शिविरायोजन हेतु संस्था की अध्यक्ष अनुकृति गुसाईं से वार्ता की।विगत तीन माह पूर्व लगवाये गये शिविर में आवेदित व निर्मित श्रमकार्ड क्षेत्र में ही वितरित करने हेतु अपनी बात रखी। जिसमें संस्थाध्यक्ष द्वारा आगामी दस दिनों तक पहुंचाने को स्वीकारा।यह सर्वविदित है कि बिनीता ध्यानी क्षेत्र के विकास हेतु निरंतर संघर्षरत रहीं हैं और विविध माध्यमों से शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण करा रही है ताकि क्षेत्र विकास में योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंच सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।