खमरिया/ भदोही- ज़िन्दगी में कामियाब वही इंसान होता है जिनके हौसले बुलंद होते है। ऐसा ही खमरियां की धरती से एक ऐसे होनहार छात्र संजीव कुमार मौर्य के हौसले ने कामियाबी की वो मंजिल हासिल की जिससे आज खमरियां ही नहीं पूरा जनपद गर्वान्वित हो उठा। बात है खमरियां नगर के पूर्व सभासद ओमप्रकाश मौर्य के पुत्र संजीव कुमार मौर्य की जिन्होंने देश के सिविल सेवा आईएएस की परीक्षा में 89 वां रैंक प्राप्त कर खमरिया नगर का ही नहीं पूरे जनपद का सर फख्र से ऊंचा कर दिया। उनके इस कामियाबी पर सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग कुंवर प्रमोद चंद मौर्य उनके आवास पर पहुँच कर फूल माला पहनाकर स्वागत किया तो वहीँ उन्हें स्मृति चिन्ह देकर उत्साह वर्धन किया। श्री मौर्य ने कहा की 89 वां रैंक प्राप्त करने वाले संजीव कुमार मौर्य ने जहां खमरिया वासियों का सर फख्र से ऊंचा किया है तो वहीं देश व प्रदेश में भी भदोही जनपद का नाम रौशन किया। श्री मौर्य ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और आशा जताई कि आने वाले समय में जनपद भदोही के होनहार छात्र इसी तरह से नाम रौशन करते रहेंगे। कहा की आईएएस की परीक्षा पास करने वाले छात्र के पिता ओमप्रकाश मौर्य खमरिया के पूर्व सभासद एवं परिजन भी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने अपने लाडले को अच्छी परवरिश और अच्छी तरबियत दी। कहा शिक्षा से ही देश को उन्नति पर लाया जा सकता है। उन्होंने लोगो को श्री मौर्य से नसीहत लेने की बात करते हुए कहा कि एक वक्त रोटी कम खाएं मगर अपने बच्चो को शिक्षित जरूर करें शिक्षा से जहां समाज को सुधारा जा सकता है तो वहीं शिक्षा से ही संस्कार प्राप्त होते है और बुलंदियों के वो मुकाम हासिल किये जा सकते है जहां लोग देख कर रश्क करते है। कहा बड़े ही गर्वान्वित परिवार और समाज के निगाह में संभ्रांत वो लोग होते है जिनके बच्चे शिक्षित होते हुए संस्कारिक होते है और देश प्रदेश का नाम रौशन करते है। कहा बुलंद मकाम हासिल करना चाहते हो तो अपने आपको तालीम के साँचे में ढालो। जनपद भदोही के संजीव कुमार मौर्य के आईएएस परीक्षा में 89 वां रैंक लाए जाने पर श्री मौर्य ने उन्हें फूल माला पहना कर जहां बधाई दी तो वहीँ उनके पिता को भी मुबारकबाद पेश की। इस अवसर पर श्री मौर्य के संग संजय कुशवाहा डॉ0 रामापति मौर्य ब्रिज लाल मौर्य अभिषेक मौर्य शिवचंद मौर्य ओमप्रकाश मौर्य विनोद मौर्य रमाशंकर मौर्य शिव कुमार मौर्य नरेंद्र कुमार जय प्रकाश मौर्य योगेश यादव आदि लोग ने श्री मौर्य को बधाई दी।
– आफताब अंसारी,भदोही
कामियाबी की जमानत होते है बुलंद हौसले : नन्द कुमार मौर्य
