काउंसिलिग में देरी पर डायट में शिक्षकों ने किया हंगामा:पहले दिन 215 शिक्षकों ने कराई कांउसिलिंग

फरीदपुर, बरेली। अंतरजनपदीय स्थानांतरण कराकर आए शिक्षकों को ऑनलाइन काउंसिलिंग के आधार पर स्कूल आवंटित किए जा रहे हैं। शुक्रवार को फरीदपुर डायट पर 203 शिक्षकों को बुलाया गया था। काउंसिलिग में देरी के चलते डायट में शिक्षकों ने हंगामा किया। बीएसए के समझाने पर शिक्षक शांत हुए। दो बजे के बाद काउंसिलिंग शुरू कराई गई। बीएसए ने अंतरजनपदीय स्थानांतरण पर आए सभी 650 शिक्षकों को पत्र जारी कर स्कूल आवंटन के लिए 11 व 12 फरवरी को काउंसिलिग कराने के निर्देश दिए थे। लेकिन 11 फरवरी को वेबसाइट में दिक्कत के चलते काउंसिलिग नहीं हो पाई तो उन्हें शुक्रवार को बुलाया गया। शुक्रवार को भी 12 बजे तक काउंसिलिग शुरू नहीं हुई तो शिक्षकों ने हंगामा शुरू कर दिया। शुक्रवार को शिक्षकों के साथ गुरुवार को जिनकी काउंसिलिंग नहीं हो पाई थी, वह शिक्षिकाएं व दिव्यांग भी वहां पहुंचे थे। इससे भीड़ अधिक हो गई थी। शिक्षकों का आरेाप था कि पहले भारांक के अनुसार काउंसिलिंग होनी थी, लेकिन चस्पा सूची में जिनका नंबर बाद में आना था, उनके नाम लिखे गए। दोपहर दो बजे काउंसिलिग शुरू हो सकी। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि स्कूल आवंटन प्रक्रिया आनलाइन कराई जानी है। भारांक मामले में कोई दिक्कत नहीं है। जो सूची आई है, उसी अधार पर काउंसिलिग की जा रही है। अंतरजनपदीय स्थानांतरण पर आए शिक्षकों से शपथ पत्र भरवाया जा रहा है कि वह स्वेच्छा से दूसरे जनपद से स्थानांतरण लेकर आए हैं। वह पदोन्नति नहीं चाहते हैं। उन्हें जिले के शिक्षकों की ज्येष्ठता सूची में निम्न क्रम में रखा जाए। गुरुवार को यह आदेश आने के बाद स्थानांतरण कराकर आए शिक्षक भविष्य में विलंब से पदोन्नति होने को लेकर निराश है।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।