कांवड़ यात्रा पर लगा ब्रेक, स्थानीय मंदिर में पांच से अधिक नही कर सकते हैं जलाभिषेक

शाही, दुनका, बरेली। कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन ने इस बार सावन में कांवड़ यात्रा को स्थगित कर दिया है। इससे शिवभक्तों में मायूसी है, मगर संक्रमण से खुद और दूसरों को बचाने के लिए कांवड़ यात्रा से जुड़े लोगो से प्रशासन ने अपील की है। हर साल सावन महीने में बड़ी संख्या में शिव भक्त कांवड़ लेकर कछला, हरिद्वार समेत अन्य घाटों से जल लेकर भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं। मगर इस बार कोरोना संक्रमण को देखते शासन ने कांवड़ यात्रा स्थगित करने का फैसला किया है। ऐसे में पुलिस-प्रशासन भी शिव भक्तों से सहयोग करने की अपील की है। एसडीएम व सीओ ने मंगलवार को थाना शाही व चौकी क्षेत्र दुनका में शिव भक्तों से अपील की। एसडीएम मीरगंज राजेश चंद्र ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर इस बार सावन के महीने में भीड़ न जुटाएं। किसी तरह का जुलूस भी नहीं निकलेगा। स्थानीय शिवालयों में जलाभिषेक के लिए पांच या उससे कम की संख्या में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कर सकते हैं। किसी भी जगह पर पांच से अधिक लोग एकत्रित नहीं होने चाहिए। दो गज की दूरी और मास्क लगाना जरूरी होगा। सीओ मीरगंज जगमोहन बुटोला ने कहा कि ऐसा कार्य न करें, जिससे व्यवस्था बिगड़े और कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़े। इस मौके पर क्षेत्र के शिव भक्त पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक सहित थाना प्रभारी शाही, चौकी इंचार्ज दुनका व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।