राजस्थान/रामगढ़/अलवर – रामगढ़ के रण में भाजपा को पछाड़ते हुए कांग्रेस ने बाजी मार ली. रामगढ़ में जीत के साथ ही राजस्थान में कांग्रेस ने जीत का शतक लगा दिया. इससे पहले राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खाते में 99 सीटें थी. जो अब रामगढ़ मिलकर पूरी 100 हो गई.
*जीत से पहले की कांग्रेस प्रत्याशी साफिया खान की प्रतिक्रिया*
कांग्रेस प्रत्याशी साफिया खान ने 12228 मतों से भाजपा के प्रत्याशी सुखवंत सिंह को हराया है. सुबह आठ बजे से लगातार भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह पर बढ़त बनाए हुए कांग्रेस प्रत्याशी साफिया खान ने धोबी पछाड़ देते हुए भाजपा को चित कर दिया. 20 राउंडों की निर्णायक काउंटिग में लगातार साफिया जुबेर खान अपनी बढ़त बनाई हुई थी.