मुंबई में होगा “फिल्म एंड मीडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड” का आगाज

मुंबई- माया नगरी में पहली बार फिल्म एंड मीडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड का भव्य आयोजन मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया के माध्यम से आगामी 2 फरवरी को सांय 5:00 बजे बर्फी वाला कॉलेज डीएन नगर अंधेरी पश्चिम में किया जा रहा है। जिसमें मुंबई मीडिया के सम्मानित पदाधिकारियों के अलावा देश के अन्य प्रांतों से भी मीडिया के वरिष्ठ पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में पहली बार फिल्म जगत की तमाम दिग्गज हस्तियों को भी उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा। आपको बता देंकि मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण शर्मा इस संस्था के माध्यम से पत्रकारों के उत्कृष्ट योगदान के लिए दिल्ली में पिछले 13 वर्षों से लगातार अवॉर्ड फंक्शन कराते आ रहे हैं। इतना ही नहीं वह देश के अन्य सूबों में भी समय-समय पर मीडिया के वरिष्ठतम कर्मठ पदाधिकारियों को सम्मानित करने की सार्थक पहल चला रहे हैं।महाराष्ट्र की धरती पर वह मुंबई में पहली बार मीडिया के साथ-साथ फिल्म की उत्कृष्ट दर्जनों विभूतियों को सम्मानित करने के लिए एक अनूठी पहल का शुभारंभ करने जा रहे हैं।उनके इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री माननीय देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना के राज्यसभा सांसद एवं प्रवक्ता माननीय संजय राउत व हाल ही में नियुक्त हुए फिल्म सिटी के उपाध्यक्ष (दर्जा राज्य मंत्री) माननीय अमरजीत मिश्रा के आने की प्रबल संभावना है। वहीं इस अवॉर्ड फंक्शन को और रंगीन बनाने के लिए बिग बॉस फेम जसलीन मथारू भी अपनी मनमोहक अदाओं से दर्शकों को प्रभावित करेंगी।राजनैतिक,सामाजिक, फिल्मी हस्तियों के अलावा इस कार्यक्रम में भारी तादाद में मीडिया को भी आमंत्रित किया गया है। जिस का जिम्मा फिल्म जगत के मशहूर पीआरओ हिमांशु झुनझुनवाला को सौंपा गया है।वहीं टीवी इंटरटेनमेंट की दुनिया में तेजी से पैर पसार रहा हालिया लॉन्च टीवी चैनल मूबू टीवी भी इस कार्यक्रम को खूबसूरत बनाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।मूबू टीवी के फाउंडर एवं निर्देशक मनीष श्रीवास्तव अपने ड्रीम प्रोजेक्ट धारावाहिक ‘रिटर्न ऑफ स्कूल डेज’ की टीम के साथ इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।साथ ही ब्राइट मीडिया के फाउंडर योगेश लखानी भी अपनी उपस्थति दर्ज कराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।