कस्बे मे ट्रांसफार्मर फूंकने से दो दिन से 400 घरों की बिजली गुल, नहीं लगा ट्रांसफार्मर

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र के मोहल्ला नौगवां मे विद्युत आपूर्ति के लिए लगाया गया 250 केवीए का ट्रांसफार्मर शनिवार की रात फुंक गया था। इसकी वजह से लगभग चार सौ घरों की बत्ती गुल है। बिजली के अभाव में एक तरफ जहां लोग रात में चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं, वहीं पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। जानकारी देने के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारियों ने ट्रांसफार्मर नहीं बदला है। लोगों में खासी नाराजगी है। कस्बे के मोहल्ला नौगवां में मंदिर के पास विद्युत आपूर्ति के लिए लगाया गया ट्रांसफार्मर ओवर लोड के चलते दो दिन पूर्व फूंक गया था। मोहल्ले बालो का आरोप है कि बिना बिजली बच्चों की पढ़ाई लिखाई प्रभावित हो रही है। मोहल्ले के लोगो ने चेतावनी दी की यदि शीघ्र समस्या का समाधान न कराया गया तो पावर कारपोरेशन के खिलाफ धरना शुरू कर देंगे। उधर एसडीओ मीरगंज ने बताया कि रविवार होने की वजह से सोमवार को नहीं रख पाया मंगलवार को लगवा दिया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।