कस्बे में गुपचुप तरीके से बेचा जा रहा है सामान, नहीं हो रहा लॉक डाउन का पालन

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। कोरोना वायरस से लोगों के बचाव के लिए सरकार लोगों से लॉकडाउन का पालन करवाना चाहती है लेकिन फतेहगंज पश्चिमी के लोग लॉकडाउन का पूरी तरह पालन नहीं कर रहे हैं। हर दिन सुबह से ही यहां सामान्य दिनों की तरह लोगों की आवाजाही लगी रहती है किराना की दुकान से लेकर रेता बजरी की दुकान हर दिन खोली जा रही है। लोगों का कहना है कि सरकार हमें पेट भरने के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध नहीं करवा पा रही है जिस कारण खुद अपनी आजीविका चलाने का प्रयास कर रहे हैं। शाही रोड पर स्थित विजयलक्ष्मी बैंकट हॉल के सामने एक रेता बजरी की दुकान से हर दिन ठेले पर सामान ढोया जाता है। जिससे अन्य दुकान वाले भी खोलने का प्रयास करते हैं। लोग-बाग अपने घरों से बाहर घूम रहे हैं। सड़कों पर टहल रहे हैं। जनजीवन आम दिनों की तरह नजर आ रहा है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए यह शुभ संकेत नहीं है। राज्य के विभिन्न हिस्सों से आ रही सूचना के अनुसार लोग अपने घरों से निकल कर सड़कों पर हैं। लॉक डाउन की स्थिति में अपने घरों में रहकर खुद को बचाएं और अपनों को बचाएं। प्रधानमंत्री मोदी इसके लिए लगातार आम जनता से अपील कर रहे हैं।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।