कल अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे सीएम योगी आदित्यनाथ

वाराणसी -जिले में चल रही विकास परख योजनाओं की समीक्षा के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ कल यानी 7 फरवरी को वाराणसी आ रहे हैं। अपने दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में चल रही विकास परख योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।मुख्यमंत्री 8 फरवरी की सुबह गाज़ीपुर के लिए रवाना होंगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर रविवार की दोपहर वाराणसी पहुँच रहे हैं।मुख्यमंत्री वाराणसी में चल रही विकास परख योजनाओं की जनप्रतिनिधियों और आला अधिकारियों संग समीक्षा बैठक भी करेंगे। इसे लेकर वाराणसी के प्रशासनिक अमले ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री देर रात शहर में चल रही योजनाओं, टाउनहाल मल्टीलेवल पार्किंग, बेनियाबाग सेंट्रल पार्क योजना, गोदौलिया मल्टीलेवल पार्किंग के अलावा रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का स्थलीय निरीक्षण कर सकते हैं।रात्रि विश्राम सर्किट हॉउस में करने के बाद मुख्यमंत्री सोमवार को गाज़ीपुर और आजमगढ़ के दौरे पर निकल जायेंगे जहां वो पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण की प्रगति की समीक्षा बैठक करेंगे और स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।