कर्मचारियों ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा कार्यालय पर नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा

बरेली। बरेली कॉलेज मे अस्थायी कर्मचारियों ने चौथे दिन बरेली कॉलेज को विश्वविद्यालय व कर्मचारियों को स्थाई करने को लेकर क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। बरेली कॉलेज में कर्मचारी कल्याण सेवा समिति का प्रदर्शन गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रहा। अस्थायी कर्मचारियों ने जितेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में बरेली कॉलेज को विश्वविद्यालय व कर्मचारियों को स्थाई करने की मांग को लेकर क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर नारेबाजी की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि बरेली कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने व अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई करने का प्रस्ताव डीएम को शासन को भेजना चाहिए। आखिर किस वजह से प्रस्ताव नहीं भेजा जा रहा है। 183 वर्ष पुराने कॉलेज को विश्वविद्यालय और 20 साल से कार्यरत कर्मियों को स्थाई करने दोनों मांगे जायज है। सचिव हरीश मौर्य ने कहा कि विधायकों के आवास पर 15 जनवरी से नुक्कड़ सभाएं करेंगे। पहली नुक्कड़ सभा कालीबाड़ी पर विधायक राजेश अग्रवाल के आवास से शुरू होगी। इससे पहले 12 जनवरी को कॉलेज के पश्चिमी गेट पर मानव श्रृंखला बनाकर शिक्षकों और विद्यार्थियों से समर्थन मांगेंगे। अपील के पर्चे भी बाटेंगे। धरने मे मनीष मिश्रा, रविन्द्र सहारा, विजय पटेल, पूरन लाल मसीह, मुनीम, रामपाल आदि ने अपने अपने विचार रखे। धरने का संचालन संजीव पटेल ने किया। धरने पर बच्ची देवी, देवबती, कुलदीप, जगदीश, राजाराम, वंशगोपाल, दीपक, बाबूराम, राजीव, राकेश, राजीव, रमेश, विजयवीर आदि कर्मचारी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।