बरेली। बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव रजऊ परसपुर में साहनी ईंट भट्टे पर काम कर रहे सात मजदूरों को करंट लग गया। हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छह मामूली रूप से जख्मी हो गए। हादसे के बाद भट्टे पर हड़कंप मच गया। घटना के बाद गंभीर रूप से झुलसे मजदूर को आनन फानन में लोग सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भट्टा पर काम करने वाले मजदूर कुलदीप ने बताया कि कोयला तोड़ने वाली मशीन से उसके गांव का संदीप पुत्र नेत्रपाल, जयविन्द्र, विकास, सुनील, रंजीत, तेजराम और वह स्वयं कोयला तोड़ रहे थे। इतने में मशीन में करंट आ गया। इससे संदीप बुरी तरह झुलस गया। जबकि अन्य छह मजदूर मामूली रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद भट्टे पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में कुछ लोग संदीप को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे का शिकार हुए कुलदीप ने बताया कि भट्टे पर अधिकांश काम बिजली से होता है। इसके बाद भी भट्टा मालिक हरजीत सिंह दीवान ने कोई भी इलैक्ट्रीशियन नहीं रखा है। जिस कारण हादसा हुआ है। वही गांव के प्रधान रघुवीर सिंह राजपूत ने कहा कि भट्टा मालिक रूपये बचाने के लिए इलैक्ट्रीशयन नही रख रहे थे। जिससे एक युवक की जान चली गई। उन्होंने मामले की जांच और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की है। उनका कहना है कि लॉकडाउन मे जब सब कुछ बंद है तब भट्टे क्यों चलाए जा रहे हैं। इसका पालन भट्टा वाले क्यों नहीं कर रहे हैं। उधर फोन करने पर फोन भट्टा मालिक हरजीत सिंह दीवान के बेटे ने उठाया। उन्होंने बताया कि हादसे से वे और उनके पिता स्तब्ध हैं। अभी कोई जबाव नहीं दे सकते हैं।।
– बरेली से कपिल यादव