कप प्लेट धोए हैं, आज आपके बीच चौकीदार कप प्लेट चमकाने आया है: नरेंद्र मोदी

सोनभद्र- उत्तर प्रदेश की अंतिम लोकसभा सीट मानी जाने वाली रॉबर्ट्सगंज (सुरक्षित) क्षेत्र में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करने 2.55 बजे सभास्‍थल पहुंचे और जनता का अभिवादन किया।रॉबर्ट्सगंज नगर से महज चार किमी दूर सजौर गांव स्थित विंध्य सोन इंटर कालेज के बगल में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री भाजपा-अपना दल (एस) के संयुक्त प्रत्याशी के लिए माहौल बनाने पहुंचे हैं।वहीं पीएम मोदी से पहले दोपहर ढाई बजे सीएम योगी आदित्‍यनाथ भी सभास्‍थल पर पहुंच गए और जनता का अभिवादन किया।दोपहर बाद सवा तीन बजे पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया और विरोधियों को निशाने पर लिया।कहा कि अटल के बाद देश ने फिर कमजोर सरकार देखी जो रिमोट कंट्रोल वाली सरकार थी, जिसने देश की साख ही दांव पर लगा दी।आसमान छूती महंगाई से त्राहि त्राहि मची थी।21वीं सदी के महत्वपूर्ण दस साल रिमोट कंट्रोल वाली कांग्रेस सरकार ने बर्बाद किया है।जनता से अपील करते हुए कहा कि अहंकारी लोग कभी देश का विकास नहीं कर सकते।पीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब छठवें चरण का मतदान है।वहां के मतदाताओं से आग्रह है कि गर्मी जितनी भी हो भारी मात्रा में मतदान कीजिए और विरोधियों के अहंकार को बटन दबाकर चूर-चूर कर दीजिए। सपा बसपा वाले नेता नहीं बताते कि राष्‍ट्रवासियों के लिए उनकी नीति क्‍या है।देश को मजबूत कराने का उनका तरीका क्या होगा, बहन जी बबुआ जी आपको इस विषय में कुछ भी नहीं बताते।गरीबों की जो जाति है वह मेरी जाति है।मेरी जाति गरीब की है, जिस किसान के पास खाद बीज के पैसे नहीं थे वह भाजपा सरकार ने दिए।
कांग्रेस ने डरपोक और कमजोर सरकार दिल्ली में चलाई है जो पाक को जवाब नहीं दे सकती थी।इनके राज में यूपी समेत पूरे देश में बम धमाके होते थे।आज आपके चौकीदार में स्थिति बदल दी है।अब हिंदुस्तान मार नहीं खाएगा, यह नया भारत है अब भारत आतंकियों के घर में घुस कर मारता है।पहले इस पूरे क्षेत्र में नक्सलियों का खौंफ था।बीते पांच वर्षों में नक्सलवाद को हमने समेट कर रख दिया है।जहां वोट नहीं वहां विकास नहीं, यही पाप विरोधियों ने किया है।मगर सबका साथ और सबका विकास हो यह भाजपा सरकार चाहती है।विशेष तौर पर पूर्वांचल और पूर्वी भारत को भारत के विकास में पहली बार आगे लाया गया है।पहले यह क्षेत्र उपेक्षित था।आज यहां एक्सप्रेस वे बन रहा है, चिकित्सा सेवा उपलब्ध है, पर्यटन, उद्योग पर काम हो रहा है।सपा बसपा ने इसे हमेशा अनदेखी का शिकार बनाया है। सरदार पटेल अगर पीएम होते तो देश की स्थिति कुछ और होती।इसीलिए दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा पर भी कुछ लोग विरोध करने लगे।यह गर्व की बात है, मगर महामिलावटी कहते हैं कि गलत काम है।ओबरा और अनपरा में बिजली पैदा होती है लेकिन बिजली भी वोट के हिसाब से पहले मिलती थी लेकिन सरकार ने इस स्थिति को बदलने का प्रयास किया है।सरकार बिना भेदभाव के काम कर रही है।23 मई को नतीजे आएंगे, फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी।पांच एकड़ वाले किसानों के लाभ के लिए नए मानक बनेंगे और सभी किसानों को लाभ मिलेगा। सोनभद्र जैसे क्षेत्रों में आदिवासी बच्चों को शिक्षा मिले इसके लिए आधुनिक स्कूल बनेंगे।पानी समस्या दूर करने के लिए संकल्प लिया है।अगले पांच साल पानी को संकल्पित होगा।आपको मालूम है कि मेरा बचपन से ही नाता कप प्लेट से रहा है।कप प्लेट धोए हैं, आज आपके बीच चौकीदार कप प्लेट चमकाने आया है।

रिपोर्ट:-सर्वेश सिंह सोनभद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।