आगजनी के बाद नही पहुँचे बिजली विभाग के कर्मचारी,परिजनों में आक्रोश ब्याप्त

*वाह रे बिजली विभाग गजब की माया

*समस्या समाधान हुई नही बिजली जोड़ने पहुँच गए संविदा कर्मी

*आगजनी के चपेट में आने से गृहस्थी की सामान सहित दो भैस भी जली थी

वाराणसी/सेवापुरी/-जंसा थाना क्षेत्र के गोगवा राखी नेवादा गांव निवासी बुद्धि राम पटेल पुत्र भूईधर पटेल के यहां गत 5 मई को हाईटेंशन तार में हुए शार्ट सर्किट से उनकी पास में लगी मढ़ई आंग के चपेट में आने से पूरी तरह जल गई थी।पीड़ित के अनुसार आगजनी में पांच साइकिल दो चार पाई हजारों मूल्य के गृहस्ती का सामान कपड़ा सहित 2 भैंस भी जल गई थी आनन फानन में परिवार वालों ने किसी तरह आग पर काबू पाया व घटना की सूचना जंसा पुलिस,सेवापुरी उपकेंद्र को देकर बिजली आपूर्ति बंद करायी थी। पीड़ित का आरोप है कि घर के सटे हुए हाईटेंशन लाइन का पोल लगा देने से इस तरह की समस्या आए दिन होती रहती है।विदित हो कि मार्च 2018 मे हुए सर्वे के अनुसार उक्त विद्युत पोल नहीं लगाया गया है जहां से उसे लगाना था उसे वहां से हटाकर हमारे घर से सटाते हुए ले गए हैं जिसमें दो माह से विधुत प्रवाह चालू हुआ है।हवा चलने के बाद आपस में हाईटेंशन लाइन की तार टकराकर चिंगारी फेंकती रहती है। जिससे हमारे घर में आगजनी हुई है बार-बार शिकायत के बावजूद भी आज तक इसे ठीक करने का कार्य बिजली विभाग द्वारा नहीं कराया गया जिसका खामियाजा आगजनी के रूप में हुई और लाखों मूल्य के भैंस सहित हजारों के सामान जलकर राख हो गए।पीड़ित द्वारा बताया गया कि अधिशासी अभियंता द्वितीय राजेंद्र पटेल के यहां शिकायत पत्र देकर दोषियों पर कार्यवाही की बात कही गयी थी तो उनका कहना है कि अवर अभियंता को भेजकर मामले का निस्तारण कराया जाएगा लेकिन आगजनी हुए 1 सप्ताह के बाद भी आज तक बिजली विभाग के यहां से कोई भी कर्मचारी आकर समस्या का समाधान करना मुनासिब नही समझा बल्कि संविदा कर्मचारी बीटीएस के लाइन मैन आकर जबरदस्ती कटी हुई लाइन जोड़ने का कार्य कर रहे थे जिसका विरोध ग्रामीणों ने किया तब जाकर वह लोग शांत हुए।वही इस बाबत अधिशासी अभियंता राजेंद्र पटेल का कहना है कि अवर अभियंता को भेजकर समस्या का समाधान कराने हेतु स्थलीय निरीक्षण कराया जाएगा जैसे भी होगा उपभोक्ताओ के समस्या का समाधान कराना हमारी दायित्व है,जल्द से जल्द समस्या का समाधान करा दी जायेगी।

रिपोर्ट:-एस के श्रीवास्तव विकास जंसा वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।