कटिहार लोकसभा के मैदान में है नौ प्रत्याशी

कटिहार/बिहार- लोकसभा चुनाव में कटिहार के मैदान में अब सिर्फ नौ प्रत्याशी रह गए। जहाँ 17 नामांकन में से छह अवैध पाए गए थे और नामांकन वापसी के दिन दो प्रत्याशी ने अपना नाम वापस लिया था। सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए है। ये जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पूनम ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया गया। स्वीकृत प्रत्याशियों में महबूब आलम व नाम वापसी के अंतिम दिन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाले एमएलसी अशोक अग्रवाल ने नामजदगी का पर्चा वापस लिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि कांग्रेस के तारिक अनवर, जदयू के दुलालचंद गोस्वामी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मु. शकूर, बहुजन समाज पार्टी के शिवनंदन मंडल, पीपीआइडी के अब्दुल रहमान, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के गंगा केवट, भारतीय बहुजन कांग्रेस बासुकीनाथ साह, निर्दलीय मरांग हांसदा तथा समीर कुमार झा के बीच निर्वाचन होगा। इस चुनाव में प्रत्येक विधानसभा के एक मतदान केंद्र को पूर्ण रूप से महिला मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया शराब तस्करी, मनी ट्रांजेक्शन और निर्वाचन को प्रभावित करने वाली गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीमावर्ती इलाकों में 30 चेक पोस्ट बनाए गए हैं। सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं प्रत्याशियों के साथ भारत निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन की जानकारी दी गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का पालन नहीं किए जाने की स्थिति में प्रावधान के तहत कार्रवाई की जाएगी।

अजय कुमार प्रसाद की रिपोर्ट कटिहार से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।