ओवर लोड गन्ना भरी ट्रैक्टर-ट्राली खोखे पर पलटी: नीचे दबकर बुजुर्ग की मौत

*ओवर लोड ट्रैक्टर-ट्रॉली में गन्ना भरकर मीरगंज डीएसएम शुगर मिल जा रहा था,ट्राली पलटने से नीचे दबा, मौत

बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी- थाना क्षेत्र के धनेटा फाटक पर एक बुजुर्ग की गन्ने से भरी ट्रॉली के पलटने से नीचे दबकर मौत हो गई। मृतक धनेटा फाटक पर बीड़ी सिगरेट गुटका की खोखा लगाता था। गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली सहोडा सेंटर से मीरगंज डीएसएम शुगर मिल जा रही थी कि धनेटा फाटक पर रेलवे लाइन क्रॉस करते समय ओवरलोड ट्राली पलट गई।जिससे क्रॉसिंग के पास धनेटा निवासी मोहन लाल 60 वर्षीय गुजर बस करने के लिए एक ठेले पर दुकान लगाते थे। की शाम 7:00 बजे के लगभग शीशगढ़ की ओर से आ रही गन्ने से भरी ढलान पर ट्रॉली अनियंत्रित हो गई और उसी पर पलट गई जिसके नीचे बुजुर्ग दब गया । और मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने गन्ने से लदी ट्राली गन्ना हटाया तब जाकर बुजुर्ग के शव को निकाला गया। देरी से पहुँची पुलिस और आक्रोशित भीड़ ने उठाये गन्ने। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी ने भीड़ को समझाकर किया शांत।मृतक मोहन लाल के चार बेटे है एक रेलबे मे है बाकी तीन प्राइवेट काम करते है मोहनलाल खोखा लगाकर बीड़ी सिगरेट बेंचकर अपना गुजारा करता था।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।