ओवर लोडिंग के खिलाफ परिवहन विभाग की कार्यवाही: 29 वाहन किये सीज

सहारनपुर- आरटीओ प्रवर्तन लक्ष्मीकांत मिश्र के निर्देश पर मंगलवार की रात परिवहन विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर चेकिंग कर ओवरलोडिंग के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई, एआरटीओ प्रवर्तन आर.पी. मिश्रा व पीटीओ राकेश मोहन ने टीम के साथ दिल्ली रोड़, अम्बाला रोड व नकुड़ रोड़ पर पॉपुलर से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर कार्यवाही की है, जिसमे 22 ओवर लोड़ ट्रैक्टर ट्रालियों व 7 ओवर लोड़ ट्रकों को सीज़ किया गया है।
इसी क्रम में बुधवार को सम्भागीय परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर अभियान चलाकर 123 वाहनों का चालान भी किया है।
एआरटीओ प्रवर्तन आर.पी. मिश्रा ने बताया कि 95 दो पहिया वाहनों पर बिना हेलमेंट व 28 चार पाहिया वाहनों पर बिना सीट बेल्ट के चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गयी।
उन्होंने कहा कि सुरक्षित ड्राइविंग से पूरा परिवार सुरक्षित रहता है, साथ ही दूसरे की जिंदगी भी प्रभावित नहीं होती है, उन्होंने कहा कि थोड़ी देरी से दुर्घटना टल जाए तो बेहतर है, उन्होंने बताया कि सहारनपुर में सीट बेल्ट और हेलमेट अवेरेनेस को लेकर पंपप्लेट भी वितरण किये गये है।
– सुनील चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।