ओवरसीज बैंक में लगा रक्तदान शिविर, 25 यूनिट रक्तदान

बरेली। आईएमए की ओर से लगातार लोगों को रक्तदान करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। रक्तदान करने से गंभीर घायल समेत जटिल बीमारियों से जूझ रहे लोगों की जान बचाई जा सकती है। वही हमारे शरीर के लिए भी रक्तदान करने का बहुत ही महत्व है। रक्तदान करने से हार्टअटैक की संभावना कम हो जाती है। साथ ही पुराना रक्त निकलने से नए रक्त का निर्माण होता है। रक्त धमनियों में रक्त का प्रवाह सुचारु रुप से शुरू हो जाता है। इस उद्देश्य से लोगों को जागरूक करने के लिए आईएमए सर्किट हाउस स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में रक्तदान शिविर लगाया। यह शिविर शाखा प्रबंधक राजीव रंजन ने अपने स्टाफ को रक्तदान करने के लिए लगवाया है। उनका मानना है कि प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। बैंक के लगभग 25 कर्मचारियों ने रक्तदान किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।