बहेड़ी, बरेली। शनिवार की देर रात एसटीएफ ने 24 लाख रुपये व एक किलो स्मैक के साथ हिस्ट्रीशीटर तस्कर उस्मान को साथी सहित गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ ने उसे बहेड़ी से गिरफ्तार किया है। जिसके बाद थाना पुलिस के साथ एसटीएफ पकड़े गए तस्कर से पूछताछ कर रही है। आपकाे बता दें कि हिस्ट्रीशीटर तस्कर उस्मान के खिलाफ मुरादाबाद, कोतवाली, फतेहगंज पश्चिमी, सुभाषनगर, इज्जतनगर, मीरगंज थाने में एनडीपीएस के 17 मुकदमे दर्ज है। बताया जाता है कि फतेहगंज पश्चिमी का स्मैक तस्कर नगर के तस्कर को माल देने यहां आया था। भनक लगने पर एसटीएफ की टीम तस्कर का पीछा करते हुए यहां पहुंच गई और दोनों तस्करों को रंगे हाथों पकड़ लिया। एसटीएफ ने मौके से काफ़ी तादाद में स्मैक सहित लाखों रुपए बरामद किए है। सूत्रों की माने तो उसका पूरा कुनबा तस्करी के काम में लिप्त है। उसकी पत्नी रेहाना बेगम पर फतेहगंज पश्चिमी, कोतवाली, मीरगंज व इज्जतनगर में एनडीपीएस के मुकदमे हैं। उसके दोनों बेटों फैजान व अमान पर किला, कोतवाली, मीरगंज व पश्चिमी थाने में एनडीपीएस के मुकदमे हैं। तस्करी की रकम से उसने करोड़ों रुपयों का साम्राज्य खड़ा किया। उसका पांच सौ वर्गगज का शोरूम, गिराई गई। सात दुकानों की मार्केट, एक दुकान 150 वर्ग गज व ऊपर मकान, कपड़ा बाजार में तीन मंजिला मकान व नीचे दुकान, शाही चौराहे से आगे 20 दुकानों की मार्केट, मिनी बाइपास पर छह सौ वर्ग गज का प्लाट, आनंद विहार कालोनी में दो सौ वर्ग गज का मकान, किला के श्वालेनगर में दो सौ वर्ग गज का मकान, एक दुकान हिंद टाकीज के पीछे कार बाजार, मीरापुर में सौ बीघा खेती की जमीन सामने आ चुकी है। बीते दिनों बीडीए ने फतेहगंज पश्चिमी स्थित उसकी दो मार्केट पर बुलडोजर चलाकर उसे जमीदोंज कर दिया था। उस्मान के पकड़े जाने के बाद से क्षेत्र में हलचल मची हुई है। पिछले कुछ महीनों में एसटीएफ सहित पुलिस ने बरेली में तस्करी कारोबार से जुडे़ तस्करों के काॅकस पर करारा प्रहार किया है। जिसके बाद तस्करी के कारोबार से जुडे़ अन्य तस्करों में हलचल मची हुई है। हालांकि बरेली से तस्करी के तार अन्य राज्यों में भी फैले है। जिनके जरिए पुलिस ने अन्य राज्यों में भी तस्करी के कारोबार का पता लगा रही है। संपत्ति जमींदोज करने के बाद तस्करों में कार्रवाई को लेकर काफी दहशत है।।
बरेली से कपिल यादव