एयरपोर्ट पर प्रवासी भारतीय दिवस का हुआ उद्घाटन

*विदेश सचिव धनन्जय मोलाय ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन

*15 प्रवासी भारतीय मेहमान आए, अधिकारियों ने की अगवानी

वाराणसी/बाबतपुर- शुक्रवार को 15 वे अप्रवासी भारतीय दिवस का वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उदघाटन हुआ शुक्रवार को मॉरीशस सरकार के 07 प्रतिनिधि सहित विभिन्न देशों से कुल 15 मेहमान आए जिनका सनबीम स्कूल के छात्र छात्राएं तथा अधिकारियों ने अगवानी की
बताते चलें कि प्रवासी भारतीय दिवस में शामिल होने पहली प्रवासी भारतीय महिला बुधवार को आई थी और गुरुवार को भी एक महिला आई थी
शुक्रवार को दो मेहमान साउथ अफ्रीका से, दो इंग्लैंड से, तथा दो मेहमान कनाडा से एयरपोर्ट पहुचे इसके अलावा मॉरीशस से 7 सदस्यीय दल भी पहुचा जिसमे मॉरिशस के प्रधानमंत्री की निजी सचिव शामिल थी
एयरपोर्ट पहुचने पर सनबीम स्कूल के छात्र तथा छात्राओं ने काशी के परम्परा के अनुरूप मेहमानों का स्वागत किया तथा उन्हें टैक्सी से शहर भेजा गया
कुछ मेहमानों को लेने उनके करीबी रिश्तेदार भी आए थे जिनके साथ वो उनके निवास पर चले गए
शुक्रवार शाम को एयरपोर्ट के आगमन हाल के प्रथम तल पर मेहमानों के बैठने के लिए स्वागत कक्ष बनाया गया है जहाँ विदेश सचिव धनन्जय मोलाय ने दीप प्रज्वलित कर प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घटान किया इस अवसर पर एयरपोर्ट निदेशक अनिल कुमार राय,एसडीएम पिण्डरा डॉ एन एन यादव,सीओ पिण्डरा सुरेंद्र कुमार, सनबीम ग्रूप के दीपक मधोक,सुरक्षा प्रभारी संतोष मौर्य,टर्मिनल प्रबन्धक अजय जायसवाल,सीआईएसएफ के सहायक कमाण्डेन्ट वेद प्रकाश,नीरज कुमार संदीप कुमार सहित सनबीम स्कूल के दर्जनों छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय के साथ(नौसाद खाँ)बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।