एमएलसी प्रत्याशी ने क्षेत्र के विद्यालयों का किया तूफानी दौरा, बढ़ने लगा कारवां

बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी- बरेली मुरादाबाद शिक्षक स्नातक खंड से शिक्षक एमएलसी के प्रत्याशी व पूर्व विधायक रामबाबू शास्त्री का कारवां तेजी से बढ़ रहा है। शिक्षक विधायक चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद प्रत्याशियों व शिक्षक राजनीति में रुचि रखने वाले शिक्षक नेताओं व शिक्षकों के दिल की धड़कने बड़ने लगी है और प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने शिक्षकों से मिलने का सिलसिला बढ़ा दिया है। इसी क्रम में पांडे गुड के घोषित प्रत्याशी पूर्व एमएलसी रामबाबू शास्त्री ने क्षेत्र के लाजपत राय इंटर कॉलेज शेरगढ़, लोटस विद्यालय शीशगढ़, खन्नू सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज शीशगढ़, कुँवर ढाकन लाल इंटर कॉलेज सहोड़ा, इरा इंटर कॉलेज शाही, एमएच इंटर कॉलेज शाही आदि विद्यालयों का तूफानी दौरा कर वोट व समर्थन मांगा। इस अवसर पर कुँवर ढाकन लाल इंटर कॉलेज में शिक्षकों को संबोधित करते हुए रामबाबू शास्त्री ने कहा कि यदि राजनीतिक पार्टियों से उतरने वाले प्रत्याशी चुनाव जीतकर सदन में पहुंचते हैं तो वे सदन में अपनी पार्टी हित के सामने शिक्षकों के हित की बात नहीं उठा सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि बुद्धिजीवी शिक्षक समाज को शिक्षक हित में सदैव समर्पित और शिक्षकों के हित की लड़ाई लड़ते हुए कई बार जेल तक जाने वाले अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए जुट जाना चाहिए ताकि सदन में शिक्षकों के हित की बात जोरदार तरीके से रखी जा सके। उन्होंने पुरानी पेंशन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षकों व कर्मचारियों का अधिकार है और चुनाव जीतने के बाद सदन में इसकी पुरजोर वकालत की जाएगी। रामबाबू शास्त्री ने कोरोना काल में विभिन्न प्राइवेट विद्यालयों में पढ़ाने अध्यापकों की दयनीय दशा का मुद्दा उठाते हुए वर्तमान एवं पूर्व की सरकारों को इसके लिए दोषी ठहराया। इस अवसर पर उन्होंने कुँवर ढाकन लाल इंटर कॉलेज के प्रबंधक कुँवर महिपाल सिंह, प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार, शिक्षकों अशोक कुमार शर्मा, सुनील शर्मा रामेंद्र शर्मा, मोहन स्वरूप गंगवार, दिनेश गंगवार, गजेंद्र सिंह, मुकेश सिंह, मुनीश कुमार, राजीव कुमार, धीरज शर्मा, भारत सिंह,प्रभाशंकर सक्सेना, राकेश कुमार, जितेश गंगवार आदि से वोट व समर्थन की अपील की। प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश महामंत्री व माध्यमिक शिक्षा संघ पांडेगुट के प्रदेश महामंत्री डॉ सुरेश रस्तोगी, मंडलीय मंत्री महेश शर्मा, खन्नू सिंह इंटर कॉलेज के प्रबंधक अरविंद कठेरिया, लोटस विद्यालय के प्रधानाचार्य बीपी शर्मा, इरा इंटर कॉलेज के प्रबंधक अतहर हुसैन, श्याम शर्मा आदि साथ रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।