एनएच 2 पर भोर में खड़ी ट्रक में टूरिस्ट बस की टक्कर हो जाने से करीब 33 यात्री घायल

चन्दौली- खबर यूपी के चंदौली से है अलीनगर थाना क्षेत्र के लौंदा गांव के समीप एनएच 2 पर आज 5 बजे भोर में खड़ी ट्रक में टूरिस्ट बस की टक्कर हो जाने से करीब 33 यात्री घायल हो गए | मौके पर जुटे ग्रामीणों ने तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दी | मौके पर पहुची अलीनगर और सदर कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुचाया | जहा प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने 2 की हालत नाजुक देख रेफर कर दिए | गंभीर रूप से घायलों लोगो को परिजन प्लेन से वाराणसी एयरपोर्ट से चेन्नई ले गए | दरअसल चेन्नई के लगभग पचास टूरिस्टों से भरी बस गया से वाराणसी जा रही थी | जैसे ही बस लौंदा गांव के समीप पहुची की बस एक ट्रक को ओवर टेक करने के चक्कर मे बस अनियंत्रित हो गयी और खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर हो गयी | जिससे बस में सवार दो दर्जन से अधिक घायल हो गए | यात्री की चीख पुकार सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी | ग्रामीणों की सुचना पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस और पुलिस जीप के माध्यम से जिला अस्पताल पहुचाया जहा प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दो की हालत गंभीर देख रेफर कर दिया | बाकी घायलों को मामूली चोट आई थी जिनकी हालत खतरे से बहार बताई जा रही है | प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी |

रंधा सिंह चंदौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।