बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कोविड-19 एवं स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शासन द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान का एडीएम प्रशासन ने नगर पंचायत के मोहल्ला ठाकुरद्वारा में निकले कोरोना संक्रमित वार्ड निरीक्षण करते हुए स्वच्छता के साथ-साथ सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिए। कस्बे के मोहल्ला मोहल्ला ठाकुरद्वारा में शनिवार को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद एरिया को हॉटस्पॉट बनाकर सील किया गया। कस्बे में रविवार को एडीएम प्रशासन बी.के. सिंह ने कोरोना संक्रमित वार्ड का निरीक्षण किया जिसमें साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित के घर पहुंचकर जानकारी ली और सलाह दी कि सतर्कता का बरतें। इसके अलावा नगर पंचायत कार्यालय का भी निरीक्षण किया। नगर पंचायत के कार्यालय गेट के सामने बने मूत्रालय के साफ सफाई के निर्देश दिए। उसके बाद दफ्तर में पहुंचकर कार्यालय के अभिलेख जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र सहित कार्यालय के अभिलेख चेक किए। इसके साथ ही कर्मचारियों की उपस्थिति का भी रजिस्टर चेक किया। एडीएम ने एम इश्तियाक खान के नाले पर अतिक्रमण का हटाने के निर्देश दिए। एम इश्तियाक खान को एडीएम ने चेतावनी देते हुए अतिक्रमण हटाने को कहा और न हटाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद भिटौरा में नाले की साफ-सफाई देखी। वही एडीएम ने नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाली नाली, नालो पर हुए अवैध कब्जे को हटवाते हुए कब्जा मुक्त कराने एवं अतिक्रमण मुक्त कराने एवं साफ सफाई के आदेश नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार वर्मा को दिए। इस दौरान नगर पंचायत कार्यालय स्टाफ, लेखपाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव