हरियाणा/रोहतक- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आज रंग महोत्सव 2020 में आईएचटीएम में एडवेंचर टूरिज्म पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
आईएचटीएम निदेशक डा. संदीप मलिक ने बताया कि कार्यशाला में पहले आईएमएफ के पूर्व निदेशक डीएस गुलिया ने एडवेंचर गतिविधियों बारे प्रेजेंटेशन दी। उन्होंने विभिन्न उपकरणों एवं सेफ्टी मेजर्स बारे बताया। डा. संदीप मलिक ने कहा कि एडवेंचर एक्टिविटीज कहीं भी आयोजित की जा सकती हैं। उन्होंने एडवेंचर एक्टिविटीज के दौरान बताए गए नियमों पर अमल करने की बात कही।
आज के कार्यक्रम में जिप लाइनिंग, कमांडो नेट, रैप्पलिंग, बर्मा ब्रिज, आर्टिफिसिएल रोक क्लाइंबिंग एंड जोर्बिंग आदि का आयोजन किया गया। डा. अनूप कुमार व डा. शिल्पी ने एडवेंचर एक्टिविटीज का समन्वयन किया। इस अवसर पर प्राध्यापक डा. मनोज कुमार, डा. गोल्डी पुरी, डा. सुमेघ, डा. ज्योति समेत अन्य विद्यार्थी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।
– रोहतक से हर्षित सैनी