एक करोड़ लूटने की सूचना देने वाले शिकायतकर्ता ही निकले आरोपी:8 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा

*एक करोड़ की डील से बचने के लिए रची लूट की झूठी रचना

जींद/हरियाणा- गोली मार कर एक करोड़ रूपये लूटने की झूठी कहानी रचने वाले दो युवकों अजय कुमार झज्जर निवासी व संदीप कुमार कड़ौदा जिला झज्जर निवासी को काबू कर इस घटना की गुत्थी को मात्र आठ घंटें में प्रवर पुलिस अधीक्षक अश्विन शैणवी के नेतृत्व व दिशोनिर्देशन में जींद पुलिस ने सुलझानें में बड़ी कामयाबी हासिल की हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाही की हैं। डीएसपी धर्मबीर सिंह व सीआईए इंचार्ज विरेन्द्र खर्ब ने सांयुक्त रूप से बताया कि शनिवार देर सायं पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि जींद बाई पास गांव धड़ौली के नजदीक झज्जर से कार में आ रहे दो युवक अजय व संदीप की गाड़ी को दूसरी कार सवार तीन बदमाशों ने गोली मार कर एक करोड़ रूपये की नकदी लूट ली हैं। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और मौका स्थल पर पहुंचकर कार्रवाही की गई। जैसे ही शिकायत देने वाले अजय व संदीप से पुलिस ने पूछताछ की तो वह दोनों स्वयं ही संदेह के घेरे में आ गए। पुलिस ने गहनता से पूछा तो उन्होंने बताया कि गांव दनौदा निवासी राममेहर से एक करोड़ व्यापारिक डील थी। उसके लिए अजय ने अपने साथी संदीप के साथ मिलकर जींद के पास पैसे लूटने की झूठी कहानी बना डाली। पुलिस ने दोनों आरोपियों को काबू कर व गाड़ी को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाही की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।