पूंछ/झांसी- आज सुबह करीब 11:00 बजे पीएनबी शाखा के बाहर कैंप लगाकर कई वर्षों से कर्ज के बोझ के तले दवे उपभोक्ताओं को राहत देते हुए 10 उपभोक्ताओं के ऋण की समांयोजित करते हुए ऋण मुक्त किया गया कैम्प में मुख्य रूप से राधा मोहन शांडिल्य जिला रिकवरी मैनेजर के तत्वाधान में पूँछ वैंक मैनेजर विकाश उत्तम राजेश जाटव अमन फिल्ड ऑफिसर मयंक मनोज तिवारी जगदीश प्रशाद सहित मिथलेश गुप्ता रिकबरी एजेन्ट सुनील राजपूत रामप्रकाश गार्ड ज्ञाप्रशाद सहित पुलिस व उपभोक्ता मौजूद रहे।
-दया शंकर साहू,पूंछ/झांसी
एकमुश्त जमा समाधान योजना के तहत पीएनबी के 10 उपभोक्ता हुए लाभान्वित
