उत्तराखंड आखिर कब तक बनेगा रिखणीखाल का ढाैंटियाल पुल

पौड़ी गढ़वाल/उत्तराखंड -उत्तराखंड रिखणीखाल ब्लॉक के अंतर्गत छतिग्रस्थ ढाैंटियाल पुल की। विगत 3 वर्षों से ज्यादा समय से टूटा यह पुल किसी बड़े हादसे को इशारा कर रहा है मगर हमारे प्रतिनिधियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। यह पुल तीन ग्राम सभाओं (1) ग्रामसभा मुच्छेलगांव 2) ग्रामसभा डबराड़ 3) ग्रामसभा तोलियो डांडा) को जोड़ता है और प्रतिदिन कई लोग इसी रास्ते जाते है। ग्राम सभा मुच्छेलगांव के बच्चे राजकीय उच्चतम माध्यमिक विद्यालय गाडियूं नदी तैरकर जाते है जिससे कभी भी कोई अनहोनी घटना होने का खतरा बना रहता है। साथ-साथ बुजर्गो और बीमार लोगो को अस्तपताल, बाजार और कहीं भी आने जाने में पुल न होने के कारण बहुत दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में नदी का जलस्थर अपने उफान पर होता है जिसको पार करना नामुमकिन है। यह पुल एक मात्र था जो गाँव को मुख्य सड़क तक जोड़ता है नहीं तो 6 किलोमीटर पैदल सफ़र करके गाड़ियोंपुल तक पंहुचा जा सकता है। इसकी सूचना सम्बंधित अधिकारियों को और छेत्र के विधायक श्री दिलीप रावत जी को दी जा चुकी है लेकिन अभी तक इस पर कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई है। समाधान पोर्टल के माध्यम से भी सरकार को कई बार अवगत कराया गया है। चुनाव के दौरान किये गए वादों को याद दिलाने का समय आ गया है। उम्मीद है इस साल ये पुल बन जाये।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।