एकजुटता के साथ उत्थान का कार्य करे ब्राह्मण समाज

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। ब्राह्मण उत्थान मंच की ऑनलाइन वर्चुअल बैठक शनिवार की देर रात संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पुष्पेंद्र शर्मा ने की। बैठक शुरू करने से पूर्व कोरोना संक्रमित विधायक उमेश द्विवेदी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई। बैठक में डॉ मंजू शुक्ला ने संगठन के उद्देश्य एवं आवश्यकता पर प्रकाश डाला। एस एन मिश्र ने संगठन के स्वरूप, स्तर एवं सदस्यों से संबंधित दायित्व पर विस्तार से विचार रखे। सुनील शर्मा ने प्रजातंत्र में संगठन की शक्ति को नितांत आवश्यक बताते हुए सभी विप्रजनों से एकत्रित होकर राजनीतिक व सामाजिक सहभागिता बढ़ाने की अपील की। उन्होंने आगे कहा कि हमें इस विषय में चिंतन करना होगा कि क्या कारण है कि उत्तर प्रदेश की जनसंख्या में 18 प्रतिशत ब्राह्मण होने के बावजूद भी हमारी राजनीतिक व सामाजिक सहभागिता में पीछे है। सौरभ पाठक ने समाज के ठेकेदारों की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह लोग केवल मंच के लिए राजनीति करते हैं और किसी गरीब ब्राह्मण को आवश्यकता पड़ने पर उसकी सहायता के लिए सामने नहीं आते। जिले के कई ब्राह्मण नेताओं में एकमात्र विधायक पप्पू भरतौल ही समस्त समाज की तन मन धन से सेवा करते हैं। सिंटू पाठक ने फर्जी सरनेम रखकर विप्र समाज को बदनाम करने वालों से सावधान रहने की आवश्यकता बताई। गौरव मिश्रा ने विप्र समाज के कार्यक्रमों में ब्राह्मणों के सहयोग न करने की पीड़ा उठाते हुए इस प्रवृत्ति को बदलने की आवश्यकता पर जोर दिया। बैठक में सचिन शर्मा, अमित शुक्ला, दयाशंकर शर्मा, सर्वेश शर्मा, धीरज शर्मा मुनीष मिश्रा, बृजेश पांडे, राम निवास शर्मा, राम कृष्ण शुक्ला, करुणा शंकर, चंद्र प्रकाश शर्मा, आशीष शर्मा आदि ने मंच और विप्र समाज की दशा और दिशा पर स्पष्टता से अपने विचार रखे। बैठक के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र शर्मा ने चरैवेति चरैवेति को मंच का मंत्र बताते हुए अल्पसमय में संगठन के विस्तार की प्रशंसा की। बैठक में उपस्थित लोगों के प्रश्नों का समाधान सुशील मिश्र ने किया। संचालन राजकुमार सारस्वत ने किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।