एएनएम, स्टाफ नर्स, काउंसलर सहित मिले कई कोरोना संक्रमित, सीएचसी 24 घंटे के लिए बंद

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा के गांव खिरका में स्थित सीएचसी पर लगातार तीन दिनों से स्टाफ के संक्रमित पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया हैं। जिससे सीएचसी को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। सीएचसी प्रभारी डॉ संचित शर्मा ने बताया कि रविवार को कैंपस में रह रही एएनएम एवं उनके पति कोरोना संक्रमित पाए गए थे। सोमवार को सीएचसी पर काउंसलर सहित उनका पूरा परिवार तथा आरबीएसके के वाहन चालक कोरोना संक्रमित पाए गए थे इसके साथ ही सोमवार को ही सीएचसी पर आई महिला प्रसव के उपरांत कोरोना संक्रमित होने की जानकारी हुई। मंगलवार को सीएचसी का चपरासी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। उपरोक्त समस्त कोरोना संक्रमित को दृष्टिगत रखते हुए चिकित्सालय परिसर को तत्काल प्रभाव से 24 घंटे के लिए पूर्ण रुप से बंद कर दिया गया है। अब चिकित्सालय परिसर गुरुवार की सुबह सैनिटाइजर कराने के बाद खोला जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।