उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ ने 22 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन

आजमगढ़- उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ रामजन्म सिंह गुट ने 22 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की गई। चेतावनी दी गई कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, धरना जारी रहेगा। धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि डीआइओएस की कार्यशैली के विरुद्ध शिक्षक काफी दिनों से आंदोलित हैं लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं हो रही है। प्रांतीय अध्यक्ष रामजन्म सिंह ने कहा कि मांगों के पूरा होने तक धरना निरंतर जारी रहेगा और यदि आवश्यकता पड़ी तो धरने को ताला बंदी एवं तालाबंदी को आमरण अनशन में बदल दिया जाएगा। जिलामंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार कार्यालय की कार्यसमिति का अनिवार्य अंग बन चुकी है और इसे समाप्त किय बिना यह सत्याग्रह समाप्त नहीं किया जाएगा। धरने को प्रांतीय मंत्री विरेन्द्र सिंह, शेर बहादुर यादव, अबरार अहमद आदि ने संबोधित किया। धरने में प्रवीण सिंह, फिरंगी राग, जिलाध्यक्ष मऊ सुशील कुमार सिंह, फरगाम अहमद, प्रेमचंद्र लाल आदि उपस्थित थे।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।