उपजा प्रेस क्लब पर मीडिया कर्मियों को लगाई कोरोना वैक्सीन, अब लगेगी 24 को

बरेली। उपजा प्रेस क्लब सभागार में शनिवार को कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में पत्रकारों, मीडिया कर्मियों एवं उनके परिवारों का वैक्सीनेशन किया गया। कैंप का अगला चरण 24 मई को होगा। जिसमें 18 से 44 आयु वर्ग के पत्रकारों एवं उनके परिजन का वैक्सीनेशन किया जाएगा। आपको बता दे कि मुख्यमंत्री कार्यालय व जिलाधिकारी की ओर से 18 वर्ष से ऊपर के सभी पत्रकारों के लिए वैक्सीनेशन की अनुमति दे दी गई है। संस्था ने मुख्यमंत्री से मांग की थी। उपजा प्रेस क्लब के सभागार में वैक्सीनेशन के कैम्प का उद्घाटन लंबे समय तक समाचार पत्र व टीवी प्रबंधन से जुड़े रहे पार्थो कुमार ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष डा. पवन सक्सेना ने प्रेस क्लब की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व डीएम नितीश कुमार का आभार जताया। संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राज ने बताया कि शिविर का दूसरा चरण 24 मई को होगा। वैक्सीनेशन कराने के इच्छुक पत्रकार साथी एवं उनके परिजन 24 मई को सुबह 11 बजे तक अपना आधार कार्ड लेकर आ सकते है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. राजेश शर्मा ने आने वाले सभी आगन्तुकों का स्वागत किया तथा शिविर आयोजन की सभी व्यवस्थाओं को देखा। कोषाध्यक्ष पुत्तन सक्सेना ने सभी के रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी को संभाला। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुलदीप सिंह, सरिता सक्सेना तथा शालू सक्सेना ने टीकाकरण कराया। संस्था के सदस्य विशाल खंडेलवाल, अनुराग निर्मल, अशोक शर्मा लोटा, अजय मिश्रा, कौशिक टंडन, रणदीप सिंह, मनोज गोस्वामी हरीश शर्मा, मनवीर सिंह, विकास साहनी आदि ने आयोजन मे सहयोग किया। उपजा प्रेस क्लब के सचिव आशीष कुमार जौहरी ने बताया कि वैक्सीनेशन के पूर्व धर्मेन्द्र सिंह 8077452204, पुत्तन सक्सेना 8126411627, डा. राजेश शर्मा 9219691011, आशीष जौहरी 9837019191 पर एसएमएस व वाट्सएप से अवश्य अपना नाम नोट करा दे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।