उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण व दी जा रही अनुमन्य सुविधाएं : मंडलायुक्त

बरेली। मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों ने समस्याओं के निस्तारण की मांग की। इस पर बरेली मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद ने उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए सम्बंधित विभाग त्वरित गति से कार्य करे। मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद ने कहा कि ओडीओपी की लम्बित पत्रावलियों का निस्तारण करने के लिए तत्काल सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक की जाए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा अनुमन्य सुविधाएं उद्यमियों को दी जा रही हैं। बैठक में अवगत कराया गया कि नगर आयुक्त की अध्यक्षता में प्रति माह उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण होने लगा है। इसी प्रकार बीसलपुर रोड कच्चा नाला खुदवाये जाने के प्रकरण पर अवगत कराया गया कि वेसर से मीरानपुर कटरा खुदागंज बीसलपुर से पीलीभीत असम चौराहे तक से स्वीकृत हो गया है। बैठक में अवगत कराया गया कि ओडीओपी के अन्तर्गत लाभार्थियों की पत्रावली बैंकों के स्तर पर लम्बित है। अधिकांश एसबीआई की शाखाओं में लम्बित है, मण्डलायुक्त ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि इस सम्बंध में तत्काल संस्थागत वित्त विभाग को पत्र प्रेषित किया जाए। जनपद बदायूं की तहसील दातागंज में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए मंडलायुक्त ने कहा कि उप जिलाधिकारी दातागंज को पत्र लिखें कि वे जमीन को देख कर अवगत कराएं। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि परसाखेड़ा चौपला मार्ग पर दुर्गा मदिंर से औद्योगिक विकास केन्द्र तक नाला निर्माण का टेंडर स्वीकृति हो गया है। शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। बैठक में जिला अग्निशमन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि ट्रान्सपोर्ट नगर में अग्निशमन केन्द्र की स्थापना हेतु ड्राफट डीड तैयार करा कर शासन (गृह) विभाग को प्रेषित कर दी गयी है, शीघ्र ही स्वीकृति मिलने की संभावना है। ग्राम रजऊ परसपुर तहसील फरीदपुर की सड़क चौडीकरण के संबंध में चर्चा के दौरान अवगत कराया गया कि सभी संबंधित उद्यमी/निजी काश्तकार चौडीकरण हेतु अपनी जमीनें शासन के पक्ष में जीरो स्टाम्प डयूटी पर देने को तैयार है। बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि राजकीय ऋण योजनाओं में तेज़ी लाई जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लक्ष्यों की पूर्ति में तत्पर रहने की आवश्यकता है। परसाखेड़ा में रेक साइडिंग निर्माण आदि हेतु रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित किये जाने हेतु भी मंडलायुक्त ने निर्देशित किया। रिछा राईस मिलर्स एसोसिएशन ने रिछा में बस अडडे के निर्माण की मांग दोहराई, इस पर एसडीएम बहेड़ी को चिन्हित की गयी भूमि पर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में ज़िलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि बरेली औद्योगिक क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की समस्याओं के निस्तारण के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि किस प्रकार पिछले दिनों उन्होंने उद्यमियों की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण कराया है। बैठक में मंडल स्तर के समस्त अधिकारियों के साथ ही उद्योग संघों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।