उत्तर बिहार में दिखा भारत बंद का असर: बंद रही दुकाने सड़क रहा सन्नाटा

बिहार: (मुजफ्फरपुर) उत्तर बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम में बेतहाशा वृद्धि को लेकर व बढ़ती महंगाई के विरोध में सोमवार को भारत बंद का व्यापक असर देखा गया। सुबह से ही कांग्रेस, राजद के नेता व कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए और घूम-घूमकर बंद कराया।
मुजफ्फरपुर शहर में मोतीझील सरैयागंज, गोबरसही, अहियापुर, जीरो माइल, रामदयालू नगर, सदातपुर, हाउसिंग बोर्ड, दामोदरपुर आदि इलाके में एनएच व सड़क को जामकर विरोध जताया। इसके अलावा बंद समर्थकों ने दुकानों को भी बंद कराया। मोतिहारी-मुजफ्फरपुर रेलखंड के दामोदरपुर गुमटी पर नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर ट्रेन को रोक कर प्रदर्शन किया। इधर, मुजफ्फरपुर में बंद समर्थकों ने खबडा गुमटी पर मालगाड़ी व गोरौल में मौर्य एक्सप्रेस को रोका।
रेल यात्रियों को इससे काफी परेशानी झेलनी पड़ी। दूसरी ओर बंद को देखते हुए छोटे- बड़े वाहन भी नहीं चले। राजद, कांग्रेस व भाकपा माले के नेता अलग-अलग टोली में निकलकर शहर व ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह बंद कराया है। दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। बंद समर्थक केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं दरभंगा में जंक्शन पर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया। वहीं लहेरियासराय रेलवे स्टेशन के पास भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने कमला इंटरसिटी ट्रेन रोककर प्रदर्शन किया। सीतामढ़ी में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रेन को रोका। सीतामढ़ी, समस्तीपुर, बेतिया, मोतिहारी व दरभंगा में भारत बंद का असर देखा जा रहा है।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।