उत्तराखंड : सरकारी याेजनाआें की पहुँच से बहुत दूर पचांली का जितेंद्र

उत्तराखंड जनपद पौड़ी गढ़वाल मनियारस्यूं पट्टी के पचांली गांव का रहने वाला यह व्यक्ति है। जितेंद्र नाम का (बौना)जन्म से ही यह विकंलाग है। अपनी अवजीविका चलाने के लिये इसने पिछले 15 सालो से गरीब, असमर्थ, और जरूरत मद लोगों के उनके जीवन मे काम आने वाले तमाम ऐसे प्रमाण पत्र बना कर अपनी रोजी रोटी का जुगाड़ कर रहा है। जितेंद्र नाम का यह व्यक्ति अपने गांव मे अपनी 80 साल की मां के साथ ही रहता है। तन , मन, धन से उसकी सेवा मे तत्पर रहता है। यह भारतीय जनता पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता भी है। इसका कहना है कि इसके बाबजूद मुझे अभी तक कोई भी सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल पाया है। इसकी बड़ती हुई उम्र इसके लिये कहीं अभिषाप न बन जाऐ सरकार को आने वाले समय मे इसके भविष्य के बारे में सोचने की जरूरत है सरकारी लाचार सिस्टम आखिर कब आम आदमी की पहुंच तक सरकार की याेजनाआें का लाभ पहुँचायेगा सरकार द्वारा संचालित कई प्रकार की अच्छी याेजना है परंतु धरातल पर नही दिखाई देती है।

-इंद्रजीत सिंह असवाल,पौड़ी गढ़वाल
पाैडी गढ़वाल उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।