उत्तराखंड नयार घाटी सतपुली चिकित्सालय के समर्थन में रैली

पौड़ी गढ़वाल- उत्तराखंड जनपद पाैडी गढ़वाल सतपुली के अंतर्गत संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में पैथोलॉजी लैब, एक्स रे, अल्ट्रसाउंड मशीन, 108 सेवा व अन्य सुविधाओं के लिए नयारघाटी विकास समिति द्वारा चल रहे क्रमिक अनशन के पाँचवे दिन क्षेत्रीय जनता ने मुख्य बाजार सतपुली में रैली निकालकर आंदोलन को अपना समर्थन दिया । रैली के दौरान अस्पताल की मांगों को लेकर नारे लगाए गए। धरना स्थल पर पांचवे दिन श्रीमती जयश्री देवी ग्राम प्रधान चमासू, श्रीमती आरती देवी, लीला देवी,कलावती देवी अनशन पर बैठे। अनशनकारियों ने अस्पताल में हो रही असुविधाओं की अवहेलना करने पर सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार जनता की मांगों एवं जनहितों की सुविधाओं की सुनवाई नही कर रही है। यदि सतपुली चिकित्सालय की मांगों को पूरा नही किया जाता है तो यह आंदोलन उग्र आंदोलन में परिवर्तित हो जायेगा । अनशन स्थल व रैली में गायत्री देवी,लक्ष्मी देवी,अनीता देवी,सुनीता देवी, महिपाल सिंह,प्रताप सिंह,मनोहर लाल पहाड़ी,नरेंद्र नेगी,अरविन्द रावत,डबल मियां, मनीष खुगशाल स्वतंत्र,रणधीर सिंह,विकास रावत,सर्वेन्द्र,रविन्द्र सिंह, प्रेम सिंह रावत, हरि सिंह,सतेश्वरी देवी,हरेंद्र सिंह, आदि मौजूद रहे।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।