उत्तराखंड : चमोली गौचर में लॉकडाउन के चलते गौ सदन में रह रहे पशुओ को चारे का संकट

उत्तराखंड/चमोली – चमोली के गौचर में आजकल लॉक डाउन का व्यापक असर देखने को मिल रहा है जिसमे गौ सदन में रह रहे पशुओ को चारा का संकट आ गया है गौ सेवा के प्रति स्थानीय समाजसेवीयो ने निस्वा र्थ भाव से घास देने में सहयोग दिया ग्राम पंचायत किमोली,कुनेथ, कण्डारा की महिला मंगलदलो के सहयोग से स्थानीय युवाओं ने गौचर कर्णप्रयाग गो सदन में एक ट्रक घास का गो सेवा सदन की सेवा में समर्पित किया ,आजकल लॉक डाउन के चलते पशुओं पर चारा पत्ती का गहरा संकट आ गया था,
पूर्व छात्र संघ अध्यछ तेजेन्द्र रावत ने कहा,पशु सेवा ही मानव धर्म है और इससे ज्यादा पुण्य कुछ भी नही हो सकता ,और जहाँ भी हमे लगेगा इस प्रकार की आवश्यकता की जरूरत है हम सदैव तैयार रहेंगे,एशे में इन युवाओं के कार्य को पूरे क्षेत्रवासी सराहना कर रहै है जिसमें विधायक कर्णप्रयाग सुरेन्द्र सिंह नेगी जी के सानिध्य में समाजसेवी राकेश नेगी महामंत्री भारतीय जनता पार्टी बृजेश बिष्ट अध्यक्ष व्यापार संघ कर्णप्रयाग एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य किमोली , तेजेन्द्र रावत (तेजु) पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ,लक्ष्मण रावत प्रदेश महामंत्री योगी सेना सुदर्शन कण्डारी एवं लक्ष्मण रावत समाज सेवी विजय कुमार भारती मण्डल मंत्री भाजपा सोनू पुंडीर नमो एप संयोजक चमोली जयकृत बिष्ट न्याय सयोंजक भाजपा न्याय पंचायत कण्डारा ने अपना सहयोग किया।।

संदीप वर्तवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।