उत्तराखंड!पहाड की ब्रांच सडकाें में बसाें एंव जीपाें की छताें पर सफर करने काे मजबूर है लाेग

उत्तराखंड/पौड़ी गढ़वाल-उत्तराखंड जनपद पाैडी गढ़वाल के ब्रांच राेडाें पर मजबूर है लाेग बसाें एंव जीपाें के छताें पर सफर करने के लिए। गांव में अकेली गाडियां हाेने के कारण लाेग इस तरह खुद काे खतरे में डालकर मजबूरी में सफर करते हैं। परिवहन निगम द्वारा जिन मार्गों पर बसें संचालित नही हाेती वहां स्थानीय जीप वाले परिवहन विभाग के नियमाें काे धता बताते हुए लाेगाें काे जीप की छताें तक पर बैठाकर ले जाते हैं। जिससे कई बार दुर्घटनायें घट चुकी है। दुर्घटनाओं से भी सबक नही लेते हुए गाडी वाले जितनी भी ब्रांच सडकें है लगभग हर जगह यही हालात हैं।और यह लोगों की जान को दांव पर लगा कर गाडियाँ चलाते देखे जा सकते है।
यहाँ सबसे बड़े आश्चर्य की बात यह है कि स्थानीय प्रशासन और राजनेताओं की भी इन पर निगाह नहीं गयीं या यह कहे कि देख कर भी सब अनदेखा कर दिया जाता है।
-इन्द्रजीत सिंह असवाल,पौड़ी गढ़वाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।