ईद-उल-अजहा पर नहीं होगी सामूहिक नमाज, खुले में न करें कुर्बानी

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। ईद-उल-अजहा बकरीद को लेकर शुक्रवार की शाम को चौकी परिसर में पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक में बकरीद के त्योहार को शांति और शौहार्द से मनाने की लोगों से अपील की गई। थाने के प्रभारी क्राइम इंस्पेक्टर राजवीर सिंह ने कहा कि इस समय देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। ऐसी स्थिति में आप लोग ईद-उल-अजहा की सामूहिक नमाज नही होगी। नमाज मस्जिदों में अदा न करके अपने-अपने घरों में नमाज अदा करें। सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से अनुपालन भी करें और चेहरे पर मास्क लगाना बिल्कुल न भूले। बकरे की कुर्बानी सार्वजनिक स्थानों पर न करके कुर्बानी अपने अपने घरों में करें। जैसा कि शनिवार और रविवार को प्रदेश में साप्ताहिक 2 दिन का लॉक डाउन है। इसलिए अनावश्यक घरों से बाहर रोड पर न निकले। विशेष आवश्यकता पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले सोशल मीडिया या अन्य जगहों पर किसी तरह का कुछ ऐसा पोस्ट न करें। जिससे किसी भी समुदाय के लोग आहत हों। इस दौरान चौकी प्रभारी सतेंद्र कुमार, एसआई रामवीर सिंह के अलावा इमाम गौसिया मस्जिद, इमाम हाफिज साहब मस्जिद, इमाम अजहरी मस्जिद, इमाम हुसैनी मस्जिद आदि इमामों के अलावा व्यापारी नेता कैलाश शर्मा, अमान अंसारी, मोहम्मद फईम, जुबैर रजा, मोहम्मद नाजिम, मयंक गंगवार आदि लोग मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।