मीरजापुर- मड़िहान के जमुई गाँव का मामला है।स्थानीय क्षेत्र के जमुई गांव में रविवार की देर रात को श्यामलाल के लड़की की शादी में मेहमान इकट्ठा हुए थे।इसी दौरान बच्चे की तबियत खराब होने पर इलाज कराने जमुई में स्थित डॉ महेंद्र के यहां इलाज के लिए गया था और इलाज के दौरान लापरवाही बरतने को लेकर चिकित्सक व परिजनों में जमकर मारपीट हुआ।मारपीट में दोनों पक्ष से पांच लोग घायल हो गए।एक-दूसरे के खिलाफ मड़िहान थाने में मारपीट की तहरीर दी है जानकारी के अनुसार जमुई कस्बा स्थित महेंद्र दूबे की डिस्पेंसरी में गांव के ही श्यामलाल गोंड रिस्तेदार के बीमार बच्चे का इलाज कराने गया था।इलाज के दौरान दवा देने के बाद बच्चे की तबियत और बिगड़ने लगी और जिसकी वजह से डॉ महेंद्र दुबे ने बच्चे के परिजनों को बताने की कोशिश की लेकिन बच्चे के परिजन इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहासुनी करने लगा तब तक बात इतनी बढ़ गई थी कि दोनों पक्ष एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए और लाठी डंडे व धारदार हथियार लेकर टूट पड़े जिसमे चिकित्सक के पक्ष से संजू देवी उम्र 46वर्ष व उनका पुत्र अंकित दुबे उम्र 21 वर्ष तथा दूसरे पक्ष से श्यामलाल गोंड उसकी बहू निशा उम्र 28 वर्ष और गुड्डू उम्र 32 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए।मारपीट के बाद दोनों पक्ष रात में मड़िहान थाने पहुँचकर एक दूसरे के खिलाफ लूट,छिनैती व छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया।पुलिस दोनों के खिलाफ कार्यवायी करते हुए इलाज के लिए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान भेज दिया गया।
रिपोर्ट- बृजेन्द्र दुबे मीरजापुर