इथनॉल प्लांट निर्माण के प्रगति का किया निरीक्षण: प्लांट परिसर में किया गया पौधरोपण

बिहार/मझौलिया – बुधवार के दिन बिहार सरकार के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी,उत्पाद एंव निबंधन विभाग के प्रधान सचिव डा. एस सिद्धार्थ और उत्पाद आयुक्त की टीम ने मझौलिया शुगर इंडस्ट्रीज का निरीक्षण किया।इंडस्ट्रीज राजेश शारदा से प्रधान सचिव ने इथनॉल प्लांट के प्रगति के विषय मे जानकारी ली तथा प्लांट का निरीक्षण किया।प्लांट के निरीक्षण के दौरान प्रधान सचिव ने कई दिशा निर्देश जारी किया।सिरा के निष्पादन पर चर्चा हुई।सिरा के निष्पादन के लिये निर्माण हो रहे टैंक की जानकारी ली।प्रधान सचिव ने कहा की इथनॉल प्लांट के निर्माण से किसानों के दिन बहुरेंगे।बायो प्रोडक्स से चीनी मिल को दोहरी लाभ होगा।इथनॉल प्लांट के निरीक्षण के बाद प्रधान सचिव का टीम ने प्लांट का निरीक्षण किया।वही इन्थावल परिसर में पौधरोपण किया।पौधरोपण करनेवालो में प्रधान सचिव के अलावा इंडस्ट्रीज के निदेशक राजेश शारदा, डीएम डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे,एसपी जयंतकांत,एसडीएम विद्यानन्द पासवान, गन्ना महाप्रबंधक जे पी त्रिपाठी,एच आर रमाकांत मिश्र,जीएम टेक बिजय कुमार दीक्षित,जीएम कमर्शियल अजित कुमार आदि ने पौधरोपण की।इस मौके पर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार, बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता तथा सभी मिल कर्मी सहित सभी पुलिस बल उपस्थित थे।वही प्रधान सचिव के टीम को शुगर इंडस्ट्रीज के निर्देशक राजेश शारदा ने गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।
-राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।