इज्जतनगर पर रेल कर्मियों ने निगमीकरण का विरोध कर किया धरना प्रदर्शन

बरेली। केंद्र सरकार के रेलवे निगमीकरण, पुरानी पेंशन स्कीम और निजीकरण के फैसले के विरोध मे शुक्रवार को कारखाना मंडल कार्यालय इज्जतनगर पर धरना प्रदर्शन किया। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर भारतीय रेलवे एवं रेल कर्मचारियों के अस्तित्व को बरकरार रखने, ट्रेड अप्रेंटिसों को नौकरी देने, रेल के निजीकरण एवं निगमीकरण पर रोक लगाने, एनपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल किए जाने तथा फ्रीज किए गए डीए एवं डीपी सहित विभिन्न मांगों को लेकर एन.ई रेलवे मजदूर यूनियन द्वारा कारखाना गेट पर सैकड़ों कर्मचारियों तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके एक्ट अप्रेंटिसों द्वारा धरना एवं विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही एन.ई.रेलवे मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी ने कारखाना मंडल द्वारा रेल कर्मचारियों एवं एक्ट अप्रेंटिसों की कुछ महत्वपूर्ण मांगों को लेकर एक पत्र रेल मंत्री को भेजा। इस अवसर पर नरमू के मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मलिक कार्यकारी अध्यक्ष सी.डी.अवस्थी, संयुक्त मण्डल मंत्री रोहित सिंह, केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बी.एन. सिंह, वर्कशॉप मंडल मंत्री राम किशोर, मंडल अध्यक्ष बृजपाल सिंह, परवेज अहमद, अनुराग मिश्रा, धर्मपाल, जगदीश चंद, आविदउद्दीन, बाबूलाल मीणा, एन.के. सिंह, सचिन सक्सेना, अनिल सेठ मालती नेगी, सोमनाथ बनर्जी, मोहम्मद युनुस तथा सैकड़ों कर्मचारी व एक्ट अप्रेंटिस उपस्थित थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।