बिहार- सारण(छपरा)जिले के नयागांव थाना क्षेत्र स्थित गोगल सिंह इंटर स्तरीय विद्यालय नयागांव में नवम वर्ग में नामांकन प्रारम्भ होते ही इस क्षेत्र के सभी मध्य विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने अपना अपना स्थानांतरण प्रमाण पत्र लेकर गोगल सिंह इंटर स्तरीय विद्यालय में नामांकन कराने हेतु काफी संख्या में पहुँचा जिसके चलते नामांकन काउंटर पर भीड़ उमड़ पड़ी जिससे नामांकन कर रहे शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।इस बीच नौवा क्लास में नामांकन कराने आये कुछ स्कूली छात्रों और ग्रामीणों ने फर्म के नाम पर नजायज वसूली करने का आरोप लगाते हुये विद्यालय में हंगामा करना शुरू कर दिया जिसके कारण विद्यालय परिसर में कुछ देर के लिये आफरातफ़री मच गया विद्यालय के प्राचार्य राम नगीना राम,नयागांव पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि बुद्धदेव यादव,पंचायत समिति सदस्य रमेश कुमार,महावीर प्रसाद एवं ग्रामीणों के द्वारा समझा बुझा कर मामला शांत किया गया।इस सम्बंध में पूछे जाने पर प्राचार्य राम नगीना राम ने बताया कि फॉर्म खत्म होने के कारण कुछ लोगो को फॉर्म नही मिलने से होहल्ला करने लगा।
-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार
इंटर स्तरीय विधालय में नवम वर्ग में नामांकन कराने हेतु उमड़ी भीड़
