बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। लॉकडाउन का पालन करने को कहने पर गांव पिपरिया में आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री से अभद्रता हुई। मामला बड़ा और जमकर मारपीट हुई। अन्य प्रदेशों से आए लोग गांव में झुंड बनाकर बातचीत कर रहे थे। आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने घरों में जाने को कहा तो उनके साथ अभद्रता की। शोर सुनकर पहुंचे कुलदीप, भाई संजीव, भतीजे गौरव और राहुल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। दूसरे पक्ष के महिपाल ने बताया कि संजीव से तीन माह पुराना विवाद था। इसी रंजिश में संजीव उनके भाई कुलदीप व राहुल ने एक राय होकर रिंकू विक्की के साथ मारपीट की। थाना प्रभारी चंद्रकिरण यादव ने बताया कि आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्री के लॉक डाउन के संबंध में समझाने पर विवाद हुआ था। संजीव सिंह और कुलदीप को गंभीर चोट आई है उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया है। आशा ने अभी तहरीर नहीं दी है। मिलने पर अफसरों से निर्देश देकर कार्रवाई की जाएगी।।
– बरेली से कपिल यादव