गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, पिता-पुत्र की मौत

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। टायर फटने से शनिवार देर रात हाईवे पर गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई जबकि ट्रैक्टर पर बैठे दो लोग घायल हो गये। इसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव पड़री हलुआ निवासी शीशपाल अपना गन्ना तौल कराने के लिए गांव के जीवन लाल (50) का ट्रैक्टर ट्राली लेकर मीरगंज डीसीएम चीनी मिल जा रहे थे। ट्रैक्टर जीवनलाल चला रहे थे। ट्रैक्टर पर उनका 15 वर्षीय बेटा नितिन और भतीजा शांतिपाल भी बैठा था। शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे हाईवे पर शंका पुल और माधोपुर रेलवे ओवरब्रिज के बीच अचानक ट्रैक्टर के अगले पहिए का टायर फट गया और अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली हाईवे किनारे खाई में जाकर पलट गई। जिसके नीचे दबने से पिता-पुत्र की मौत हो गई जबकि शांतिपाल और शिशुपाल घायल हो गए। लॉक डाउन के चलते हाईवे पर आवागमन बंद होने से कोई मदद के लिए मौके पर नहीं पहुंचा। बाद में घायल शांतिपाल ने मामले की सूचना ग्रामीणों और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर के नीचे दवे जीवनलाल और नितिन को निकाला तो उनकी सांसें थम चुकी थी। पुलिस ने घायल शांतिपाल और शिशुपाल को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां शांतिपाल की हालत गंभीर बताई जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।