आरोपों के साये में एक बार फिर आया महेंद्र नाथ पांडेय का नाम: पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने लगाए संगीन आरोप

चन्दौली- अवर्गीकृत आरोपों के साये में एक बार फिर महेंद्र नाथ पांडेय का नाम आया सामने, पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने लगाए संगीन आरोप
चंदौली। पांच राज्यों में हुए चुनवों के परिणाम के बाद बीजेपी अब इनसे सबक लेते हुए आगामी लोकसभा में बेहतर प्रदर्शन के लिए जमीनी स्तर से तैयारी की बात तो जरूर करती नजर आ रही है, लेकिन कहीं कार्यकर्ताओं का गुस्सा तो कहीं पार्टी के शीर्ष नेताओं कि तानाशाही ‘भारतीय जनता पार्टी के मिशन 2019 की फतह के स्वप्न पर पानी न फेर दे | आरोपों के साये में इस बार खुद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय का नाम सामने आया है। जिनपर उनके संसदीय क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने पैसा मांगने का संगीन आरोप लगाया है |
चंदौली के शहाबगंज पूर्व ब्लॉक प्रमुख शशि उपाध्याय के पति कुश उपाध्याय ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर एक गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के बेहद करीबी प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद तिवारी द्वारा उनसे 50 लाख रुपये की मांग कई बार की गई। जिसे पूरा नहीं करने के कारण शहाबगंज ब्लाक प्रमुख शशि उपाध्याय के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया,अगर पैसे दे दिए होते तो न ही अविश्वास प्रस्ताव आया होता और न ही मेरे ऊपर चकिया कोतवाली में छेड़खानी का फर्जी मुकदमा दर्ज हुआ होता। उन्होने कहाँ कि मेरे मोबाइल पर कई बार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खास और प्रदेश प्रवक्ता ने फोन व अकेले में बुलाकर मुझसे 50 लाख रुपयों की मांग की। साफ़ तौर पर कहा गया कि अगर अपनी कुर्सी बचाना चाहते हो तो अध्यक्ष जी से माफ़ी मांग कर पार्टी में शामिल हो जाओ और पैसे दे दो | उक्त बाते अक्टूबर से लगातार चली आ रही थीं। इस दौरान कई बार मेरे फ़ोन पर प्रदेश प्रवक्ता द्वारा पैसो की मांग की गयी जिसे पूरा न करने पर मेरे खिलाफ फर्जी मुकदमा किये जाने के साथ ही अविश्वास प्रस्ताव लाया गया |
गौरतलब है कि, बीते दिनों जनपद के शहाबगंज ब्लॉक पर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया जिसमे ब्लॉक प्रमुख शशिकला उपाध्याय के खिलाफ मत पड़े | वही पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया की क्षेत्र में मेरी बढ़ती प्रतिभा से अध्यक्ष जी काफी नाराज चल रहे थें , और उनका इरादा था कि मैं बीजेपी में शामिल हो जाऊँ। जिससे पार्टी को आने वाले चुनावो में फंडिंग के साथ ही एक मजबूती मिले, लेकिन मैं और मेरी पत्नी पिछले कई वर्षो से समाजवादी पार्टी के सदस्य हैं और आजीवन इसी पार्टी के रहेंगे | इस दौरान मुझे कई बार धमकियाँ भी मिली जिसकी लिखित शिकायत मैंने पुलिस आलाधिकारियों से भी कर रखी है, बावजूद इसके मुझे कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गयी |
जनपद चंदौली में प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं के बिच मतभेद व अपने खास लोगो को लाभ पहुंचाने के मामले तो जरूर सामने आते रहे हैं, लेकिन इस तरह का यह पहला मामला है जब अपने क्षेत्रीय सांसद पर जनपद के ही व्यक्ति द्वारा पैसा मांगने का संगीन आरोप लगाया गया है ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश की कमान संभाल रहे सांसद महेंद्र नाथ पांडेय जब खुद अपने क्षेत्रीय अंतरकलह से ही मुक्त नहीं हो पा रहे हैं तो प्रदेश की बागडोर में वो कितना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हैं यह तो आने वाला वक़्त ही तय करेगा |

रिपोर्ट रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।