आरपीएफ ने मारा छापा:34 आरक्षण टिकट बरामद होने पर दुकानदार गिरफ्तार

आजमगढ़- जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजान शहीद बाजार में स्थित एक ट्रैवेल्स एजेंसी पर मंगलवार की दोपहर आरपीएफ की टीम ने छापा मारा। तलाशी के दौरान दुकान से 34 आरक्षण टिकट बरामद होने पर दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस दुकानदार और दुकान से लैपटाप, प्रिंटर और डायरी लेकर अपने साथ चली गई। आरपीएफ प्रभारी की तहरीर पर केस दर्ज कर उसका चालान कर दिया गया। आरपीएफ प्रभारी मिर्जा राशिद बेग के मुताबिक अंजान शहीद बाजार में गुप्ता ट्रैवेल्स एजेंसी है। इसके मालिक रतन लाल गुप्ता हैं। आरपीएफ प्रभारी के मुताबिक रतन लाल गुप्ता अपने ट्रैवेल्स एजेंसी से आरक्षण टिकटों की बुकिंग करते हैं, जबकि इसके लिए वह अब अधिकृत नहीं हैं। मुखबिर के जरिए इस बात की सूचना मिलने पर मंगलवार को आरपीएफ प्रभारी अपनी टीम के साथ रतन की दुकान पर छापा मारा। दुकान का सघन तलाशी लेने पर वहां से 34 टिकट बरामद हुआ। इसमें 25 टिकट जनरल और 9 तत्काल आरक्षण टिकट है। यह सभी टिकट मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, गुजरात आदि बड़े महानगरों में जाने के लिए बनाया गया था। दुकान से इतनी बड़ी संख्या में टिकट मिलने पर दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही दुकान से लैपटाप, प्रिंटर आदि जब्त कर लिया गया। आरपीएफ प्रभारी के मुताबिक बरामद हुए टिकटों का 78865 रुपये मूल्य है। दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कर उसका चालान कर दिया गया। दुकानदार के घर वालों ने आरोप लगाया कि पुलिस दुकान की तलाशी लेते समय सीसीटीवी कैमरा बंद करा दिया था। आरपीएफ प्रभारी मिर्जा राशिद बेग ने बताया कि दुकानदार के विरुद्ध केस दर्ज कर उसका चालान कर दिया गया।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।