आज़मगढ़- उप्र पुलिस में आरक्षी पद को लेकर जनपद के 19 केन्द्रों पर दो पालियों में परीक्षा का आयोजन हुआ। ख़ास बात है कि डॉन दिन में चार पालियों में अलग अलग अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा होनी है। प्रथम दिन 10 से 12 बजे व 3 से 5 बजे तक परीक्षा हुई। नोडल अधिकारी एएसपी सिटी कमलेश बहादुर ने बताया कि दोनों पालियों में प्रत्येक में 10 हज़ार 920 के हिसाब से 21440 पंजीकृत थे जिनमे से 19223 आये और 2617 अनुपस्थित रहे। सुरक्षा को लेकर पुख्ता बंदोबस्त किये गए थे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़